क्यों ‘गुड फ्राइडे’ को की जाती है लकड़ी के खट खट की आवाज, उसके बाद होता है ये जरूरी काम

ईसाई धर्म के लोगों के लिए खास होता है गुड फ्राइडे  का दिन। होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है ये दिन। यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है।

good friday

जिस दिन प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान वह दिन शुक्रवार का था।

उन्हीं की याद में इस दिन को ‘गुड फ्राइडे’ का नाम दिया गया। कुछ लोग इस दिन को ब्‍लैक फ्राइडे भी कहते हैं।

जानिए नीता को ब्याहने के लिए ऐसे बन-ठन के निकले थे मुकेश अंबानी , पहली बार सामने आया 34 साल पुराना विडियो एल्बम

कहते हैं गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह ने अपनी मृत्‍यु के बाद फिर से जीवन धारण किया था।

इस दिन सिर्फ लकड़ी पर खटकट की आवाज की जाती है। इसके बाद ईसा मसीह के प्रतीक माने जाने वाले क्रॉस को चूम जाता है।

LIVE TV