क्या हो चुका है डकोटा जॉनसन और क्रिस मार्टिन का ब्रेकअप ?

हॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनकी स्माइल लोगों के दिलों को जीत चुकी है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं फिल्म सीरीज ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ से फेमस हुई डकोटा जॉनसन जिनकी स्माइस के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार हो जाएंगे. ये बात सभी जानते हैं कि डकोटा के सामने वाले दांत में गैप है. लेकिन हाल ही में उनके फैंस ने नोटिस किया कि डकोटा ने वो गैप ठीक करवा लिया है. लेकिन फैंस तो उनकी उसी पुरानी स्माइल के कायल है.

 

chris martin and dakota johnson

इसके अलावा डकोटा एक और वजह से चर्चा में हैं। चर्चा थी कि 42 साल के क्रिस मार्टिन का डकोटा से ब्रेकअप हो गया है। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इस खबर का खंडन किया है। दोनों को हाल ही में एक साथ देखा गया.

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा मसूरी के एक होटल में आयोजित हुई कार्यशाला…

बता दें मार्टिन इससे पहले गायिका दुआ लिपा, अभिनेत्री ऐनाबेले वालिस और जेनिफर लॉरेंस को भी डेट कर चुके हैं। जॉनसन का नाम 2013 में अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच से जोड़ा गया था.

LIVE TV