क्या है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ? आइए जानते है
आईसीसी का फुल फॉर्म “International Cricket Council” होता है, और इसे हिंदी भाषा में ‘अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद’ कहा जाता है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट की Global Governing Body है, वहीं आईसीसी की शुरूआत सन 1909 में आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा क्रिकेट सम्मेलन के रूप में की गई थी।
इसके बाद 1965 में इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन रख दिया गया, इसके बाद एक बार इसके नाम में बदलाव किया गया, जिसके बाद इसका नाम 1989 में वर्तमान नाम कर दिया गया।
आईसीसी एक ऐसी संस्था है, जो खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीमों की रैंकिंग करने का काम करती है। इसलिए कहा जाता है कि, आईसीसी की आय का मुख्य स्रोत टूनार्मेंट का आयोजन है। इसके अलावा आईसीसी अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा अपने सदस्य राज्यों में बाँट देता है और 2007 और 2015 के मध्य आईसीसी ने प्रायोजन और टेलीविजन अधिकारों से लगभग 1.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर कमाई कर ली थी।
आईसीसी मुख्य रूप से क्रिकेट के लिए नए नियम बनाने का काम करता है और उनको लागू करने का भी काम करता है। इसके साथ ही आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए एंपायर एवं रेफरी की नियुक्ति करता है। इसके अलावा इसी संस्था द्वारा कोई टीम या खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन करने पर उसे बेन लगाने का काम किया जाता है।