
नई दिल्ली। अपने करियर के शुरूआती दिनों में बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और बॉक्स ऑफिस के बादशाह शाहरुख खान की अच्छी दोस्ती पूरे शबाब पर थी। लेकिन उनकी इस दोस्ती के बाद शुरू हुई आपसी तकरार के चर्चे भी बॉलीवुड के गलियारों में पूरे जोर-शोर से गूंजे।
हालांकि वक्त के साथ-साथ इन दोनों सुपरस्टार खानों की फिर से दोस्ती हो गई। पिछले दिनों कई मौकों पर इन दोनों सितारों को फिल्मी गलियारों से लेकर टेलीविजन के पर्दे पर एकसाथ देखा गया। इन मौकों पर शाहरुख और सलमान के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली।
सलमान और शाहरुख की मजबूत होती दोस्ती के साथ-साथ दर्शकों समेत कई फिल्म निर्माताओं के मन में इन दोनों को फिर से एकसाथ किसी फिल्म में लेकर आने की इच्छा भी प्रबल होती गई।
ऐसे में खबरों के मतुबाकि, बड़े पर्दे पर ये दोनों खान सुपरस्टार मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म में एकसाथ नजर आ सकते हैं। भंसाली की एक मल्टीस्टारर फिल्म जिसका नाम इंशाअल्लाह बताया जा रहा है में दोनों खान नजर आ सकते हैं।
जहां एक तरफ इस फिल्म का निर्देशन खुद संजय लीला भंसाली करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस बात की चर्चाएं जोरों पर हैं कि वह इस फिल्म के लिए शाहरुख और सलमान को कास्ट करने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं।
फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक, संजय लीला भंसाली बहुत जल्द शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं। इन दोनों को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म की कहानी लिखी जा रही है।
बता दें कि, शाहरुख खान और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में देखा गया था।
मात्र 4 किलोमीटर में बचा दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन का ठिकाना
शाहरुख खान और सलमान खान डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ भी अब तक कई फिल्में कर चुके हैं लेकिन इस बार दोनों एक साथ इनकी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सलमान शाहरुख की दोस्ती के दौर में आई उनकी सुपरहिट फिल्म करन-अर्जुन में उनके निभाए किरदार आज भी लोगों के जेहन में बरबस की उभर आते हैं।