क्या बिग बॉस में एंट्री करने जा रहें हैं विवादों में रहने वाले पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन?

हाल ही में उत्तराखंड के बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अपने विवादित हरकतों के चलते मीडिया में चर्चा में बने हुए थे. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वे शराब के नशे में बंदूक लहराते हुए डांस कर रहे थे.

pranav singh champion

इसी कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी से निलंबित भी किया गया. देखा जाए तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था. इससे पहले भी वे अपने बरताव को लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं. लेकिन उनका ऐसे करने से एक बड़ा मौका हाथ लग चुका है. खबरें आ रही हैं कि प्रणव सिंह चैम्पियन सलमान खान के शो ब‍िग बॉस में एंट्री कर सकते हैं.

टॉम क्रूज़ ने खुद किए हैं इस एक्शन पैक्ड फिल्म में स्टंट्स, ट्रेलर ने सभी को किया हैरान

बता दें वायरल हुए वीड‍ियो में प्रणव सिंह हथियार लहराते हुए ह‍िंदी फिल्म के गाने ‘मुझको राणा जी माफ करना’ पर डांस करते नजर आए थे. वीडियो के सामने आने के बाद देशभर में इसकी चर्चा हुई. इस मामले में बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा था कि गाली देने और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर हम क्षमा चाहते हैं. उस वक्त हम शराब पिए हुए थे, इसलिए नशे में भी ऐसा हो जाता है.

 

वैसे इन सुर्ख‍ियों ने प्रणव सिंह चैम्पियन को भले ही पार्टी से बाहर का रास्ता द‍िखाया हो लेकिन उन्हें ब‍िग बॉस में एंट्री मिलना तय माना जा रहा है. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक प्रणव सिंह चैम्पियन से ब‍िग बॉस की टीम ने कॉन्टैक्ट किया है. अब फैसला उन पर है कि वो ब‍िग बॉस में जाते हैं या नहीं. हालांकि, प्रणव सिंह चैम्पियन की ब‍िग बॉस में एंट्री को लेकर शो के मेकर्स और खुद प्रणव सिंह चैम्पियन की तरफ से कोई ऑफ‍िश‍ियल बयान नहीं आया है.

कैसा रहा है चैम्पियन का इतिहास

 

साल 2015 में कुंवर प्रणव चैम्पियन ने हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर ग्रामीणों पर गोलियां दाग दी थी. उनका अपनी ही पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल से भी काफी समय तक विवाद चला था. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में एक निजी चैनल के रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद बीजेपी ने 3 महीने के लिए उनको निलंबित कर दिया था.

 

बता दें, शो के मेकर्स बिग बॉस 13 को  हिट बनाने  के लिए तमाम मुमकिन कोशिशें कर रहे हैं. सीजन 13 के लिए अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से एक नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा गौर का है. बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया है.

LIVE TV