क्या कभी पी है नशे वाली चाय, अगर नहीं तो आज पीते हैं

सर्दियों में एक कप गर्म चाय मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। देर किसी बात की है गर्म और फजी एक कप विस्की चाय उन सर्द रातों के लिए बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है। इस आज हम आपको विस्की चाय बनाना सिखा रहे हैं।

विस्की चाय

विस्की चाय

सामग्री

सिंगल माल्ट- 2 छोटे चम्मच

पानी- 350ml

ब्लैक टी- आवश्यकतानुसार

चीनी पाउडर- स्वादानुसार

दालचीनी-0.2 ग्राम

बालों की अच्छी देखभाल के लिए शॉवर लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

विस्की चाय बनाने की विधि

ब्लैक टी के साथ नॉन एल्कॉहोलिक सिंगल माल्ट और दालचीनी मिलाएं।

350 ml पानी मिलाएं और 40 मिनट के लिए रूम टेम्परेचर पर छोड़ दें।

इस मिश्रण को छान लें।

टेस्ट के लिए चीनी मिला सकते हैं।

थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें।

अब इसे सर्व करें।

 

LIVE TV