क्या इशांत शर्मा की चोट से प्रभावित हो सकती है ‘विराट टीम’? BCCI ने कही यह बात
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मुसीबतों से घिरती हुई नजर आ रही है। टीम इंडिया पर एक के बाद एक मुसीबत टूटती जा रही है। गौरतलब है कि टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। जिसके कारण उनके बाएं हाथ की उंगलियों में टांके लगाए गए हैं।
इशांत की चोट को लेकर हालांकि टीम इंडिया ने कोई भी चिंता नहीं जताई है। बताया जा रहा है कि उनकी यह चोट ज्यादा गंभीर ना होने के कारण वह कुछ ही दिनों में पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। लेकिन बावजूद इसके उनका खेल पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
यदि बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तो उनके एक अधिकारी ने तेज गेंदबाज इशांत की चोट को लेकर अपडेट जारी किया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि, “इशांत को टांके आए हैं लेकिन चोट गंभीर नहीं है। वह ठीक हैं, टांके एक या दो सप्ताह में हटा दिए जाएंगे।”