क्या अब विवेक ओबेरॉय भी शामिल हो सकते हैं राजनीति में ?

आज कल के चुनाव  माहौल देख कर लगता है कि अब हर कोई राजनीति में शामिल होना चाहता है| अब ये राजनीती का बुखार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में लीड रोल निभा चुके विवेक ओबेरॉय को भी लग चुका है| अपनी इस बात को लेकर विवके इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं| विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो 2024 में वडोदरा से चुनाव लड़ना चाहेंगे|

विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में कहा कि अगर वह राजनीति में शामिल होते हैं तो वह 2024 के लोकसभा चुनाव में वडोदरा से चुनाव लड़ना चाहते हैं| उमंग कुमार द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के प्रचार के लिए आए अभिनेता ने वडोदरा के पारुल विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लेने के दौरान यह बात कही|

विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘अगर मैं राजनीति में शामिल होता हूं, तो मैं शायद 2024 का लोकसभा चुनाव वडोदरा से लड़ने के बारे में सोच सकता हूं क्योंकि यहां के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को प्यार और समर्थन दिया था, जब वह यहां से चुनाव लड़े थे|’

PM मोदी ने बंगाल से ममता पर साधा निशाना, कहा- दीदी ने तो देश को छला है

बता दें फिल्म पीएम मोदी को चुनावी मौसम में र‍िलीज किए जाने को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया है| कांग्रेस पार्टी ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की है| इस याचिका में फिल्म को चुनाव के दौरान रिलीज़ करना आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है| हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया|

विवेक ने फिल्म के बारे में कहा, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है, जो देश के प्रधानमंत्री बने और बिना किसी समर्थन या जातिगत राजनीति के दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं|

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक भारत के अलावा कई देशों में रिलीज हो सकती है. प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक की टीम फिल्म को 38 देशों में रिलीज करने का प्लान बना रही है. इसमें यूएस, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देश शामिल हैं|

LIVE TV