क्या अपनी कंगाली को और मजबूत करने की फिराक में पाक, पड़ेगा भारी!

कश्मीर से धारा- 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे पर इमरान खान और उनके मंत्री फवाद चौधरी ने ऐलान किया कि पाक, भारत के लिए अपना एयरस्पेस हमेशा के लिए बंद कर देगा. इस सभी के अलावा अफगानिस्तान और भारत जो पाक के रास्ते से व्यापार करती थी उस पर भी बैन लगा दिया जाएगा. यह सभी ऐलान उनके कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं. लेकिन शायद पाक का यह फैसला खुद उनके लिए परेशानी का सबब भी बन सकता है.

इमरान खान

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया था. लेकिन उसका यह दांव उल्टा पड़ गया था. पाकिस्तान को एयरस्पेस बंद करने पर 688 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था, जो भारत की तुलना में 200 करोड़ ज्यादा था. जब 140 दिन बाद पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने आई तब उसने भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस खोल दिया.

पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी का बयान जी-7 समिट से इतर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद आया है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने सोमवार को परमाणु हमले की धमकी तक दी थी, लेकिन पीएम मोदी पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर ही स्वदेश लौटे.

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद आज कश्मीर के इस मुद्दे पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. लेकिन उसकी सारी साजिशें फेल हो रही हैं. बौखलाहट भरे फैसले के कारण पाकिस्तान को ही नुकसान हो रहा है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है. बेरोजगारी चरम पर है. खाने-पीने की चीजों के दाम सातवें आसमान पर हैं. बिजली संकट से कई इलाके जूझ रहे हैं.

ऐसे में अगर पाकिस्तान एयरस्पेस पूरी तरह बंद करता है तो उसे लेने के देने पड़ जाएंगे. एयरस्पेस 140 दिनों के लिए बंद रखने पर अगर पाकिस्तान को 688 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ तो पूरी तरह बंद करने पर यह आंकड़ा बहुत ऊपर पहुंच सकता है. गौरतलब है कि यूएनएससी में पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर मुंह की खा चुका है. कई देशों ने अनुच्छेद 370 हटाने को भारत का आंतरिक फैसला बताकर उसे झटका दे दिया. ऐसे में पाकिस्तान सोच रहा है कि एयरस्पेस बंद करने से भारत को वह नुकसान पहुंचा पाएगा, लेकिन उसका यह दांव भी उलटा पड़ता नजर आ रहा है.

 

LIVE TV