कौशाम्बी में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर, बाजारों में बढ़ी रौनक

REPORT-SHESHDHAR TIWARI/KAUSHAMBI

कौशाम्बी जिले में गणेश चतुर्थी की तैयारियों जोर शोर से चल रही है । गणेश चतुर्थी के चलते एक तरफ जहां ग्रामीण  मूर्ति स्थापना में जुट गए हैं, वहीं मूर्तिकार भी गणेश जी की मूर्तियों को खूबसूरत और अंतिम रूप दे रहे हैं।

गणेश चतुर्थी

बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है।दो दिन बाद गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। कई जगह मूर्ति स्थापना से पूर्व शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी।

जगह-जगह गणपति बप्पा मोरया के नाम की गूंज रहेगी। सैनी कृषि मैदान पर मूर्ति बनाने वाले लल्लू कश्यप साल के 5 महीने मूर्तियों को बनाने में पूरे परिवार के साथ लगे रहते है।

जालौन में 15 साल की किशोरी की बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

लेकिन कमाई के नाम पर सिर्फ परिवार के खाने का ही इंतजाम होता है। दो दिन बाद से गणेश मुर्तिया पंडालो में स्थापित होंगी ।आज से ही भक्त गणपति को गाजे बाजे के साथ ले जाने लगे।

सैनी में बन रही मुर्तिया कौशाम्बी के अलावा फतेहपुर के लोग भी ले जा रहे है। महाराष्ट्र से सुरु हुए गणपति की धूम अब ग्रामीण इलाकों में है।

LIVE TV