कौन है ऐसे लोग जो हो जाते हैं अमीर से कंगाल, जानिए वजह …

हम देखते हैं कि कुछ लोगों के पास काफी धन होता है लेकिन उन्हें उस पैसे की कदर नहीं होती है या फिर उनका घुमान करते हैं. ऐसे लोगो पर कुछ समय के लिए तो देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है लेरिन ज्यादा देक तर बनी नहीं रहती है. ऐसा व्यक्ति धीरे-धीरे कंगाल होने लगता है. शास्त्रों में इसका कारण रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कुछ बुरी आदते होती हैं. आइए जानते हैं व्यक्ति की ऐसी आदतें जिससे व्यक्ति धनवान होने के बावजूद कंकाल हो जाता है.

अमीर-गरीब

रविवार को इस काम को न करे
ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा कहा जाता है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान और  धन- दौलत की कोई कमी नहीं होती। शास्त्रों में कहा कि रविवार के दिन कांसे और  कांच के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से धन का अपव्यय होने लगता है और गरीब आने लगती है।

बलिया जिला जेल हुआ खाली, 863 कैदियों को गैर जनपद की जेलों में किया शिफ्ट

शनि दोष से बचें
शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। कभी भी किसी असहाय और गरीब व्यक्तियों को परेशान नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसे लोगों को परेशान करता है शनि देव उस पर अपनी टेढ़ी नजर लगा देते हैं।

सुबह और शाम के समय न करें ये काम
किसी व्यक्ति के पास धन दौलत चाहे जितना भी हो अगर वह सूर्योदय के बाद देर तक सोता है और सूर्यास्त के समय भी सोता है उसका धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों पर लक्ष्मीजी कृपा नहीं करती।

इस प्रहर में ना बनाएं शारीरिक संबंध
जो व्यक्ति शाम के समय और दिन में शारीरिक संबंध बनाते हैं उनके पास रखा धन बहुत ही जल्द सामाप्त होने लगता है।

नियमित पूजा-पाठ ना करना
जिन घरों पर नियमित पूजा पाठ नहीं होती है वहां पर ज्यादा देर तक देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं।

 

LIVE TV