कोहली की जगह पर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की चल रही तैयारी, इस खिलाड़ी ने कहा इसकी कोई जरुरत नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5वीं बार चैंपियन कप जीता। मुंबई इंडियंस की जीत का श्रेय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जाता है उन्होंने अपनी सभी पारियों को दिलोंजान से खेला। रोहित की घातक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 का कप्तान बनाने को लेकर चर्चा की जारी है। बता दें कि भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में लगातार 2 वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारे। जिसके बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने पर चर्चा काफी तेज हो गई है। वहीं रोहित को कप्तान बनाए जानी की बात पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएल लक्ष्मण (VVS Laxman) ने अपनी राय देते हुए कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

लक्ष्मण ने रोहित के लिए कहा कि उनके अंदर इतनी क्षमता है कि वो आसानी से भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। साथ ही लक्ष्मण ने कहा कि रोहित को देखने पर उन्हें खुद की याद आ जाती है। विराट की जगह पर रोहित को कप्तान बनाए जाने की बात पर लक्ष्मण ने कहा कि, ” इसमें तो कोई भी शक नहीं है कि वो एक बहुत ही कमाल के कप्तान हैं। जब कभी भी उन्होंने विराट की गैरमौजूदगी में कप्तानी की है काफी सफल रहे हैं।”

इसके साथ ही लक्ष्मण ने रोहित के टेस्ट मैच के करियर की बात करते हुए कहा कि, “उनको देखने के बाद मुझे अपनी याद आ जाती है, जब मुझे बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के लिए कहा गया था। क्वालिटी की तेज गेंदबाजी के सामने पारी की शुरुआत करना इतना आसान नहीं होता है, वो भी तब जबकि आपके पास पहले भी पारी की शुरुआत करने का अनुभव नहीं हो। एक बार जब उनकी आंखे जम जाती है तो फिर वह किसी भी गेंदबाज को दबाव में डाल सकते हैं।”

LIVE TV