
कोरोना संकटकाल के बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स और डॉक्टर रक्षक बनकर सामने आए हैं। हालांकि देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने हमें शर्मसार किया है। अलग-अलग हिस्सों में फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आई। ताजा मामला असम के होजाई का है जहां कोरोना मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर हमला किया।

असम के होजाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग जूनियर डॉक्टर को लात-घूसे और चप्पलों से मार रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह से झाड़ू और बर्तन पकड़ रखे हैं। इसी के साथ वह जूनियर डॉक्टर की भी पिटाई कर रही हैं। वीडियो को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कड़ी निंदा की है।