कोलकाता में बवाल के बाद चुनाव आयोग ने उठाया ऐसा सख्त कदम कि, अब कोई नहीं करेगा ऐसा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाया है. आयोग ने बंगाल में गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है. इसके अलावा आयोग ने  पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव (गृह) अत्रि भट्टाचार्य और सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक राजीव कुमार को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया है. उधर चुनाव आयोग के सख्त कार्रवाई पर ममता बनर्जी भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के निर्देश पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.

कोलकाता

राजीव कुमार वही पुलिस अफसर हैं जो इसके पहले कोलकाता के पुलिस कमिश्नर थे और जिनके घर पर सीबीआई ने छापा मारा था. चुनाव आयोग ने उन्हें फौरन केंद्रीय गृहमंत्रालय में हाजिर होने को कहा है. आयोग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी बैन लगा दिया है.

राज्य में 19 मई को 9 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. उससे पहले ही आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. आखिरी राउंड के लिए जो चुनाव प्रचार परसों यानी 17 मई की शाम पांच बजे खत्म होना था, लेकिन अब ये कल यानी 16 मई को रात 10 बजे ही खत्म हो जाएगा. इसके बाद किसी तरह के सार्वजनिक प्रचार की अनुमति नहीं है.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराए 2 आतंकी, एक जवान शहीद

बंगाल के हालात को देखकर ये चुनाव आयोग का सबसे बड़ा एक्शन है, जिसके बारे में पहले कभी नहीं सुना गया कि कहीं पर इस तरह के हालात बन जाए कि हिंसा को रोकने के लिए चुनाव प्रचार पहले खत्म करना पड़ जाए. लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले के बीच सबसे बड़ा झटका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगा है क्योंकि उनके कुछ बड़े अफसरों पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है.

ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति खंडित होने पर आयोग ने सख्त नाराजगी जताई है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस प्रकार की हिंसा फिर से हुई तो और सख्त कदम उठाए जाएंगे. राज्य की 9 सीटों पर प्रचार की अवधि शुक्रवार शाम पांच बजे तक थी, लेकिन आयोग ने एक दिन पहले ही इसे खत्म कर दिया.

काशी के गढ़ में प्रियंका ने दिखाई ताकत, 6 किलोमीटर लंबा किया रोड शो

मंगलवार की शाम कोलकाता में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के बाद आज पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक सियासत सुलग उठी है. टीएमसी ने ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति खंडित होने को भावनात्मक मुद्दा बना लिया. वहीं बीजेपी और टीएमसी दोनों एक दूसरे पर मूर्ति खंडित करने का आरोप मढ़ रही हैं. वामपंथी दलों का कहना है कि बीजेपी और टीएमसी के झगड़े में पूरा बंगाल जल रहा है.

LIVE TV