कंगना के उपर एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है। किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक ने कॉपीराइट उल्लंघन का शिकायत दर्ज कराया था। अदालत के आदेश के पर मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ कॉपी राइट के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बताया कि कंगना, कमल कुमार जैन, रंगोली चंदेल और अक्षत रनौत के खिलाफ खार थाने में केश दर्ज कर लिया है।

किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक आशीष कौल ने मजिस्ट्रेट के सामने अपनी शिकायत में कंगना रनौत पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस किताब का हिंदी में अनुवाद करके संस्करण ‘दिद्दा कश्मीर की योद्धा रानी के नाम नाम से आया है। कौल ने बताया कि हमारे पास कश्मीर की रानी और लोहर की रानी दिद्दा की कहानी का कॉपीराइट है।
और उन्होंने कहा, ”यह सोच से परे है कि इतनी नामी अदाकारा ने किताब और उसकी कहानी पर अपना अधिकार जमा लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर दंड संहिता की धारा 405 (आपराधिक विश्वासघात), 415 (जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और कॉपीराइट कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।