कोरोना को लेकर हाईलेवल बैठक, बॉर्डर पार से वाहनों के प्रवेश वर्जित

बहराइच। कोरोना का खौफ लगातार फैलता ही जा रहा है एक तरफ सरकार इस खतरनाक वायरस से बचाव को लेकर सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं वहीं लोगों के मन से भय दूर करने के इरादे से अधिकारियों द्वारा जागरूकता फैलाने का कार्य भी किया जा रहा है ।

 कोरोना

जनपद बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक ने भारत नेपाल सीमा रुपईडीहा में कोरोना को लेकर एक स्पेशल बैठक की इस बैठक में यह तय किया गया कि नेपाल की तरफ से कोई भी वाहन भारत में प्रवेश नहीं करेगा वही नेपाल की तरफ से आने वाले हर विदेशी नागरिकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है ।

कोरोना से निपटने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है जनपद बहराइच की सीमा नेपाल से मिली होने की वजह से अधिक सतर्कता बरती जा रही है सीमा पर बैठक करने के बाद डीएम शंभू कुमार ने बताया कि सीमा पर चौकसी बरतने के इरादे से एसएसबी को अलर्ट पर रखा गया है।

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, पोस्टर के जरिए जागरुकता की तैयारी, रामनवमी के चलते प्रशासन सख्त 

सभी सार्वजनिक स्थलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है वही सिनेमाघर शॉपिंग मॉल के साथ जिमखाना एवं स्विमिंग पूल पर भी अग्रिम आदेश तक बंदी कर दी गई है। ताकि लोगों की भीड़ जमाना हो और यह वायरस फैल ना सके।

LIVE TV