कोरोना से बुजुर्ग की मौत, नहीं आए परिजन तो डॉक्टर ने करवाया अंतिम संस्कार

सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड केयर केंद्र से एक मामला सामने आया है जहां डॉक्टर ने एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। यहां एक डॉक्टर ने महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करवाया।

आपको बता दें कि महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था। महिला का बेटा कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती था। वहीं अन्य परिजनों ने भी महिला के अंतिम संस्कार से मना कर दिया था। जिसके बाद हिंदूराव अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. वरुण को इस बारे में जानकारी मिली।

डॉक्टर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महिला का निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाया। डॉ. वरुण गर्ग ने बताया कि उन्हें एक साथी का फोन आया कि 77 वर्षीय निर्मला चन्दोला का कोविड अस्पताल में स्वर्गवास हो गया है।

महिला के पड़ोसी और रिश्तेदार भी अंतिम संस्कार से मना कर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर ने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर महिला का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर विधिवत तरीके से करवाया। यही नहीं महिला की अस्थियां भी लॉकर में रखवाई जिससे निर्मला का पुत्र ठीक होने के बाद उन्हें गंगा में विसर्जित कर सके।

LIVE TV