कोरोना संक्रमित हो चुके हैं अदालतों के 106 जज और 2768 न्यायिक अधिकारी, चीफ जस्टिस ने खुद दी जानकारी

देश में कोरोना संक्रमण किसी को भी नहीं छोड़ रहा है। इसकी चपेट में हर कोई आता चला जा रहा है। फिर चाहें वह आम नागरिक हो या सरकारी मुलाजिम। इस महामारी से कोई भी अछूता नहीं है। इसी महामारी ने अपना सफर हाइकोर्ट तक भी तय किया और वहां के तमाम जजों और सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्री अधिकारियों सहित हर किसी को प्रभावित किया है। हाईकोर्ट के 100 से अधिक न्यायाधीश और 2700 से अधिक अधिकारी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद उच्चतम न्यायलय के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने दी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के तीन जज और 34 न्यायिक अधिकारियों की वायरस के कारण मौत हुई है।

अपने लोगों को खोने पर चीफ जस्टिस एनवी रमण ने दुख जताते हुए कहा कि, “इस महामारी ने हर किसी को प्रभावित किया है। काफी दुख और पीड़ा के साथ मैं कुछ तथ्य कहना चाहता हूं। सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री का पहला कर्मचारी 27 अप्रैल 2020 को कोविड से संक्रमित हुआ। अभी तक करीब 800 रजिस्ट्री कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। हमारे छह रजिस्ट्रार और दस अतिरिक्त रजिस्ट्रार अलग-अलग समय पर संक्रमित हुए हैं। दुर्भाग्य से कोविड के कारण हमने अपने तीन अधिकारियों को खो दिया।” अपनी बात के आखिर में उन्होंने सभी से दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की साथ ही घरों से बिना अवश्यक्ता बाहर न निकले की बात कही।

LIVE TV