देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60,000 के करीब, लगातार बढ़ रहे मामले…

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों  के पिछले 24 घंटे में 3390 नए मामले सामने आए हैं। 103 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हो जाएगी। कुल संख्या 60,000 के करीब होने वाली है।

 

कोरोना संक्रमितों

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक रेलवे ने 222 विशेष ट्रेन चलाई: गृह मंत्रालय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना के प्रकोप के कारण आर्थिक संकट को रोकने के लिए राज्य के लिए तीन महीने में 30,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की। उन्होंने पीएम से 30,000 करोड़ रुपये में से 10,000 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने का आग्रह किया है।

 

LIVE TV