कोरोना संकट की आड़ में भाजपा ने देश की बिगड़ती स्थितियों को छुपाया : सपा अध्यक्ष अखिलेश

लखनऊ। कोरोना का प्रकोप देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। देश के हलातो और बढ़ती मंहगाई को लेकर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की नीतियों ने देश की प्रगति को अवरूद्ध कर दिया है और अनिश्चितता व असुरक्षा की भयावह स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शोध और क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी इक्रा की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अभी मंहगाई और बढ़ने के आसार है। जिसका सीधा आसर जनता की जेब पर पड़ेगा। आने वाले दिन और संकटमय होंगे।

सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकारें केन्द्र की हों या राज्य की झूठे दावों के बल पर ही अपने दिन काट रही हैं। अपनी गलत नीतियों के चलते उन्होंने देश का भारी नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की आड़ में भाजपा ने देश की बिगड़ती स्थितियों को छुपाने का काम चतुराई से किया है। शीर्ष नेतृत्व से लेकर दूसरे भाजपा नेता यही दावा करते रहते हैं कि तमाम दिक्कतों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण हैं। भाजपा के इन दावों की पोल खुद स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के एक शोध और क्रेडिट रेटिंग एजेन्सी इक्रा की रिपोर्ट से खुल गई है। बताया गया है कि जून में खुदरा मंहगाई दर 6.98 फीसदी रही हैं।

सपा मुखिया ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के निर्णयों से, जो जल्दबाजी में बिना दूरगामी परिणाम सोचे, लागू किए गए उनसे उद्योग-व्यापार जगत को बहुत क्षति पहुंची है। कई क्षेत्रों में इससे नौकरियों में छंटनी से बेरोजगारी बढ़ गई। नए उद्योग लगने बंद हो गए। सरकारी बैंकों की हालत खस्ता है उनकी समस्याएं सरकार की नीतियों में विसंगतियों के चलते बढ़ती जा रही हैं।https://livetoday.online/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82/534447

LIVE TV