कोरोना वायरस के मरीजों से लड़ने के लिए डॉक्टर को नहीं दी जा रही किट और अन्य वस्तुएं

नई दिल्ली । दिल्ली में अचानक तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में डॉक्टर के पास सही किट नहीं है, डॉक्टरों और नर्सों का आरोप है कि अस्पताल में घटिया किट दी जा रही है। उन्होंने सप्लाई भी नहीं दी गई थी। इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

 

कोरोना वायरस

दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का बड़ा हिंदूराव हॉस्पिटल में भी इलाज चल रहा है. यहां के डॉक्टरों और नर्सों का कहना है कि इस बीमारी से उन्हें भी खतरा है, लेकिन प्रशासन की तरफ से पर्याप्त संसाधन व सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, अस्पताल में मास्क, सैनेटाइजर आदि की सप्लाई कम है. पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (PPE) किट भी नहीं मिल रहा. दो दिनों से जो किट मिल रहा था, उसकी गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए थे.

आज का राशिफल, 02 अप्रैल 2020, दिन- गुरुवार

डॉक्टरों का यह भी कहना है कि अस्पताल में जो डॉक्टर दूर से आते हैं, उनके आने-जाने की कोई सुविधा नहीं है. डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने इस बाबत शिकायत भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद एकराय होकर सभी ने इस्तीफा देने की पेशकश की है.

उधर, हिंदूराव हॉस्पिटल के डॉक्टरों और नर्सों के इस्तीफे को लेकर सख्त हुए प्रशासन ने इन डॉक्टरों और नर्सों को चेतावनी दी है. सीएमओ कि और से कहा गया है कि कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए ये डॉक्टर और नर्स इस्तीफा नहीं दे सकते हैं. ऐसे हालात में इन डॉक्टरों और नर्सों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा सकता. फिर भी अगर ये इस्तीफा देते हैं, तो डीएमसी ऑफिस और नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से इसकी शिकायत की जाएगी.

LIVE TV