कोरोना वायरस से मौत पर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का यह बयान आया सामने…

लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर सभी पर आग बनकर टूट रहा है। ऐसे में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपने इस बयान से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। उनका कहना है कि अगर कोरोना वायरस से उनकी मौत होती है तो उनको जलाया जाए। साथ ही उन्होंन मस्जिद और मदरसों पर भीड़ जमा ना होने दी की अपील की है।

शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवीसब बंद होने के कारण दिहाड़ी मजदूर और श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. लोगों को इस महामारी के कारण खानपान की दिक्कत न हो इसके लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ लोगों ने बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि गरीब और दिहाड़ी मजदूरों को सरकार एक महीने का मुफ्त खाद्यान देगी. इसके अलावा श्रम विभाग में पंजीकृत 20.37 लाख श्रमिकों के खाते में सरकार एक हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से देगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से अहतियात बरतने की जरूरत है. प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 23 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरुकता के साथ इससे मुकाबला करना चाहिए. प्रदेश में अहतियात के तौर पर स्कूल, कॉलेज, मल्टीप्लेक्स, मॉल, जिम, स्विमिंग पूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं.

पहले कभी नही देखा होगा विमानों का कब्रिस्तान, जहां रखे हैं 4000 से ज्यादा हवाई जहाज ,अंतरिक्षयान

कोरोना वायरस के खतरे से बचाव और नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए एजवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के अनुसार सभी अस्पतालों को इंडोर, आउटडोर, प्रशासन और प्रचार—प्रसार से जुडे कुछ विशेष दिशा—निर्देश जारी किए हैं

LIVE TV