कोरोना वायरस से बचने की सबसे सुरक्षित जगह, जहां अभी तक नहीं पहुंचा वायरस

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस वायरस के संक्रमण से सभी देश परेशान है, इसी कारणवश इससे बचने के लिए सभी देश में टीकाकरण की प्रकीया काफी जोर से चल रही है। यह वायरस पूरी दुनिया में कहर बन कर आया है। 2019 से फैल रहे इस वायरस ने पूरी दुनिया की तस्वीर बदल कर रख दी है। कई देश तो लाशों के ढेर में तब्दील हो चुके थे।

मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग हमारी जिन्दगी को अहम हिस्सा बन चुके है। 2 साल ऐसा लगा कि जिन्दगी पूरी थम सी गई है। विकसित देश तो इस समस्या से लड़ने में काफी अच्छा कर रहे है, पर कहीं न कही विकासशील देश आज भी इस परेशानी से निकलने के लिए पूरी कोशिश करने में लगे हुए है। इस वायरस ने यूके समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया वहीं यूके के समीप एक ऐसा द्वीप है जहां कोरोना वायरस अभी तक नहीं पहुंचा है। इस द्वीप में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इसी वजह से यह Island With Zero Covid Cases वाला द्वीप बन गया है

nzherald.co.nz की खबर के अनुसार, इस द्वीप का नाम संत हेलेना है। इसे दुनिया की सबसे खुशकिस्मत जगह कहा जा सकता है।
इस छोटे से द्वीप ने कोरोना वायरस को अपनी जगह पर टिकने नहीं दिया। इस द्वीप में 2019 से कोई भी मामला देखने को नहीं मिला है। यह द्वीप साउथ अटलांटिक ओशन के बीच में स्थित है, यहां पर मात्र 45 सौ लोग रहते है। इसका क्षेत्रफल लगभग 120 स्क्वायर किलोमीटर में फैला है।

कोरोना का एक भी मामले सामने ना आने के कारण से यहां लोगों को मास्क की जरुरत नहीं पड़ती। इसके साथ ही यहां के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। पर यहां के लोग अपनी सेफ्टी के लिए समय-समय पर हाथ धोते रहते हैं, खांसी आने पर मुंह को कोहनी या हाथों से ढंक लेते है। कोरोना जीरो होने की वजह से यहां टूरिस्टस की भीड़ में बढोत्तरी देखने को मिल रही है।

LIVE TV