कोरोना वायरस को लेकर शक के दायरे में बना है चीन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी खूफिया एजेंसियों से मांगी रिपोर्ट

आज विश्व कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर दुनिया के लिए किसी काल से कम नहीं है। दुनिया में इससे अब तक करोड़ों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं लाखों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। इस बीच अमेरिका से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यदि बात करें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की तो उन्होंने अपनी इंटेलिजेंस एजेंसियों को निर्देश दिया कि वो कोरोना संक्रमण के जन्म को लेकर जो जांच कर रहे हैं, अब उसकी रफ्तार को तेजी से बढ़ाएं।

राष्ट्रपति बाइडेन ने खूफिया एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह वायरस किसी जानवर से इन्सान में पहुंचा या फिर इसे वुहान की उस विवादित लैब में तैयार किया गया है? इसका जल्द से जल्द पता लगाया जाए। जो बाइडेन ने निर्देश दिया कि उन्हें इस मामले में 90 दिना में रिपोर्ट तैयार चाहिए। इस पूरी छानबीन में अमेरिका की नेशनल लैब एजेंसियों की मदद करेगी। इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चीन से अपील की है कि वो कोरोना वायरस के जन्म की जांच करने में दुनिया की मदद करे। आपको बता दें कि इससे पहले विश्स स्वास्थ्य संस्थान (WHO) की टीम चीन जाकर सबूत की तालाश कर चुकी है लेकिन अब तक इस प्रश्न का जवाब नहीं मिल सका है। अब देखना यह होगा कि क्या अमेरिका इस प्रश्न का जवाब खोजने में सफल हो पाएगा?

LIVE TV