कोरोना वायरस के तीन मरीज अस्पताल से गायब, कहीं आप तक तो नहीं पहुंचे…

गाजियाबाद। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार तरह तरह का कदम उठा रही है। ,सरकार के इन कदमों की जनता को मदद करना होगी। क्योंकि बिना जनता की मदद के कोई भी काम नहीं किया जा सकता । राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस से जुडा एक और मसला सामने आया है। तीन संदिग्धों को अस्पताल लाया गया था ताकि इनकी टेस्ट हो पाए लेकिन यह सभी पहले ही भाग निकलें।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के तीनों संदिग्ध मरीज गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती थे. देर रात तीनों संदिग्ध मरीज अजीबोगरीब तरीके से वार्ड से लापता हो गए. तीनों मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे. तीनों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. हालांकि एक मरीज रात को ही वापस अस्पताल लौट आया, मगर बाकी दो संदिग्ध अभी तक लापता हैं. जिसके बाद जिला अस्पताल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मरीजों को ढूंढने में लगी है.

एक तरफ कोरोना का संक्रमण ,तो दूसरी तरफ छात्रों की नारेबाजी

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 से अधिक नए मामले सामने आने के साथ रविवार सुबह तक यह संख्या बढ़ कर 315 पहुंच गई है. जबकि उत्तरप्रदेश में एक विदेशी सहित 24 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस के कारण 4 लोगों की जान भी जा चुकी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया. आज देशभर में सुबह 7 बजे से ही इस अपील का असर भी देखने को मिल रहा है. बसें, मेट्रो और ट्रेनों समेत तमाम भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद कर दिया गया है. आज सुबह से ही सड़कें बिल्कुल खाली दिख रही है.

 

LIVE TV