कोरोना मुक्त हुआ स्लोवेनिया,जानिए कैसे खत्म किया इस महामारी को…

जुब्लजाना।पुरी दुनिया में इस वक्त कोरोना महामारी का कहर जोरो पर है।सभी देश इस भयांकर बिमारी से परेशान है,तो वहीं एक ओर अच्छी खबर सुनाने में आ रही है कि यूरोप का एक देश स्लोवेनिया पूरी तरह कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो चुका है। यहां की सरकार ने इस बात की घोषणा की है हमारे देश में कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है।कोरोना मुक्त होने वाला पहला देश बन गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से यहां  हफ्ते  में  बहुत कम केस देखने को मिल रहे है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि अब अन्य यूरोपीय संघ के दूसरे देशों से लोगों को स्लोवेनिया आने की छूट है, उन्हें सात दिनों के लिए क्वॉरंटीन के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. लेकिन जो लोग यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं है उन्हें 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जा सकता है. सरकार ने कहा कि विदेशी नागरिक, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखेंगे, उन्हें अभी देश में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूपी में कुछ छूट के साथ शुरू हो पाएंगी बस की सेवा, लेकिन देना होगा ध्यान…

स्लोवेनिया में 1464 संक्रमित, 103 मौतें
स्लोवेनिया में 12 मार्च को महामारी घोषित किया गया था. यहां करीब 20 लाख लोग रहते हैं. इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया पड़ोसी देशी हैं. स्लोवेनिया में अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 103 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री जनेज जनसा ने 14 मई को संसद में कहा था, “स्लोवेनिया पिछले दो महीने से महामारी का सामना कर रहा है. लेकिन आज स्लोवेनिया की स्थिति यूरोप में सबसे अच्छी है.”

नागरिकों के सावधानी बरतने के निर्देश
स्लोवेनिया सरकार ने कोरोना को दोबारा बढ़ने से रोकने के लिए नागरिकों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. यहां नागरिकों को अभी भी बुनियादी नियमों का पालन करना होगा. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, दूसरे लोगों से कम से कम 1.5 मीटर (5 फीट) की दूरी बनाए रखनी है और सार्वजनिक स्थानों में एंट्री करने पर हाथों को साफ करना जरूरी है।

LIVE TV