कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, NEET परीक्षा को स्थगित करने की उठ रही है मांग

देश भर में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते कई सारी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। ऐसे में देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 18 अप्रैल को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट के लिए प्रवेश परीक्षा को टालने की मांग उठ रही है। कोविड-19 के बेक़ाबू हालातों को देखते हुए देशभर से एक लाख 70 हज़ार डॉक्टर और मेडिकल छात्र इस परीक्षा को टालने की आवाज़ उठा रहे हैं।

नीट पीजी की परीक्षा देने वालों में से अधिकतर डॉक्टर इस वक़्त अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। वहीं, दूसरी को परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति भी अनुकूल नहीं है। ऐसे में 18 अप्रैल को होने वाली नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा को टालने की मांग कर रहे हैं। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 1,70,000 छात्रों और डॉक्टरों ने आवेदन किया है। लेकिन उम्मीदवार कोरोना को लेकर डरे हुए हैं और अधिकतर डॉक्टर कोरोना के मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।

LIVE TV