कोरोना के आंकड़ों में आई कमी तो विदेशी मंत्री जयशंकर बोले- देश ने मुश्किल कार्य कर दिखाया!

देश में कोरोना के आंकड़ों में आई मामूली कमी को ध्यान में रखते हुए विदेश मंत्री एस जयशकंर ने अपना एक बयान जारी किया। उन्होंने अपने बयान में चिंतित प्रवासियों की चिंता को दूर करते हुए कहा कि अब देश में कोरोना के आंकड़े दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में कोरोना से हालात कुछ स्थिर होते नजर आ रहे हैं।

देश में कोरोना से सुधरते हुए हालातों को देखते हुए विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने इसे एक नामुमकिन काम को करने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि देश ने एक बेहद मुश्किल काम को संभव कर दिखाया है। मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को कुछ राहत मिली है लेकिन हमें अभी भी कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने सभी से कोरोना टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए उम्मीद जताई की हम इस महामारी से जल्द ही मुक्त हो सकते हैं।

LIVE TV