कोरोना की स्थिति को लेकर PM मोदी की समीक्षा बैठक आज, टीकाकरण पर भी होगा मंथन

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ये मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई है।

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी द्वारा बुलाई जाने वाली उच्च स्तरीय बैठक अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाली है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिसमें तमाम जानकार व सलाहकार पीएम मोदी से ऑनलाइन जुड़ेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं इस बैठक में पीएम मोदी देश में चल रहे कोरोना के कहर पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी टीकाकरण को लेकर भी मंथन किया जाएगा।

LIVE TV