कोरोना की तीसरी लहर से एक बार फिर जूझ रहा फ्रांस, देश ने खुद कही यह बात

कोरोना वायरस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर दुनिया भर में इसका खतरा छा गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने मंगलवार को संसद में कहा कि फ्रांस एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ रहा है। नबंवर के बाद से पहली बार सात दिनों में नए मामले 25,000 से ज्यादा आए है।

फ्रांस में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार बढोतरी हो रही है। इसके कारण अस्पातालों पर भारी दबाव पड़ने लगा है। प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको सिर्फ लॉकडाउन लगाकर ही नियंत्रण किया जा सकता है।

फ्रांस अपने नागरिकों को कोरोना का टीका लगाने में काफी देर कर दी। फ्रांस इस मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन से भी काफी पीछे है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अभी भी उम्मीद है कि टीकाकरण अभियान कोरोना वायरस तीसरी लहर के प्रभावों को रोक सकता है और तीसरे लॉकडाउन से बच सकते है।

आपको बता दें कि फ्रांस ने एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, साथ ही कोविड 19 से होने वाली मौतों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

LIVE TV