पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों से कोई रेडिएशन रिसाव नहीं: IAEA ने अफवाहों का किया खंडन

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही थीं कि भारत के साथ हाल के सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों को नुकसान पहुंचा, जिससे कथित तौर पर रेडिएशन रिसाव हुआ। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के किसी भी परमाणु संयंत्र से कोई रेडिएशन रिसाव या उत्सर्जन नहीं हुआ है।

IAEA के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “IAEA को उपलब्ध जानकारी के आधार पर, पाकिस्तान के किसी भी परमाणु संयंत्र से रेडिएशन रिसाव या उत्सर्जन की कोई घटना नहीं हुई है।” यह बयान सोशल मीडिया पर उन दावों के जवाब में आया है, जिनमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर क्षति पहुंचाई।

सर्गोधा हवाई अड्डे पर हमला और किराना हिल्स की अफवाहें
भारत के सर्गोधा हवाई अड्डे पर हमलों के बाद, सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेज हो गईं कि पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों को नुकसान पहुंचा, जिससे रेडिएशन रिसाव हुआ। स्थानीय लोगों ने किराना हिल्स के पास धुआं उठता देखने का भी दावा किया था। कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि सर्गोधा हवाई अड्डा किराना हिल्स में एक भूमिगत परमाणु भंडारण सुविधा से जुड़ा है। सर्गोधा हवाई अड्डे और किराना हिल्स के बीच की दूरी लगभग 18 से 20 किलोमीटर है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि भूमिगत भंडारण बंकरों के प्रवेश द्वार बंद हैं, तो पाकिस्तान को अपने परमाणु हथियारों, जिसमें विखंडनीय सामग्री और वॉरहेड शामिल हैं, को बाहर निकालने में कठिनाई हो सकती है।

भारत ने किराना हिल्स पर हमले से किया इनकार
12 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायुसेना के महानिदेशक (वायु संचालन) एयर मार्शल एके भारती ने किराना हिल्स को निशाना बनाने की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, “आपने हमें बताया कि किराना हिल्स में कोई परमाणु सुविधा है, हमें इसकी जानकारी नहीं थी। हमने किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं किया, वहां जो भी है।”

विदेश मंत्रालय का खंडन
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध को टालने की बात कही थी। जायसवाल ने कहा कि भारत की सैन्य कार्रवाई पारंपरिक क्षेत्र में थी और परमाणु युद्ध की अटकलों को पूरी तरह खारिज किया।

LIVE TV