कोरोना का प्रकोप : हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और अन्य शैक्षिणक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। हालांकि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान, नर्सिंग, मेडिकल व डेंटल कॉलेज खुले रहेंगे। जहां कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से शनिवार सुबह यह आदेश जारी किया गया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि आवासीय सुविधाओं वाले स्कूलों, संस्थानों को अपने छात्रावासों को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन इन्हें कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। हालांकि, पहले से तय बोर्ड व अन्य परीक्षाओं वाले विद्यार्थी अभिभावकों के सहमति पत्र पर पढ़ाई को लेकर अपने संदेह दूर करने के लिए स्कूल आकर शिक्षकों से परामर्श ले सकेंगे।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश तेजी से कोरोना वायरस केस बढ़ रहे हैं। यहां हर दिन करीब 300 से लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 64420 के पार पहुंच चुका है। जिसमें करीब 3338 सक्रिय मामले हैं। वहीं, अब तक 60023 से अधिक संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1043 की मौत हुई है। इसी को देखते हुए शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है।

LIVE TV