कोंडागाँव में मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर की बाइक रैली का आयोजन

रिपोर्टर- अमर सदाना

 

कोंडागांव-छत्तीसगढ़ :  कोंडागाँव में मर्दापाल से खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर की बाइक रैली का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया है। जिसका आमंत्रण पत्र का विमोचन पी सी सी अध्यक्ष एवं विधायक मोहन मरकाम के द्वारा स्थानीय जिला कलेक्टर कार्यालय में किया गया ।

150 किलोमीटर की इस नवनिर्मित सड़क का नाम “लिंगो देव पथ” रखा गया है। इसका लोकार्पण 23 फरवरी को किया जाना है। लिंगों देव पथ 180 ग्रामवासियों के जीवन प्रवाह को गति देने वाला, अनेको नदी, नालों, झरनों ओर पहाड़ियों से होकर गुजरने वाला मार्ग है। इस पथ से जुड़े हुए ग्रमीण दशकों से सड़क का इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढें : अहमदाबाद में होगा ट्रंप का भव्य स्वागत, आज इतिहास रचेगा नई दास्तां

इस सड़क के लोकार्पण के लिए जिला प्रशासन ने  मर्दापाल से लेकर खालेमुरवेंड तक 150 किलोमीटर की  बाइक रैली का आयोजन किया है। जिसमे जनसामान्य से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को हिस्सा लेना है।

ये भी पढें : 35 हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

5 हजार से अधिक लोगों ने इस बाइक रैली में हिस्सा लेंगे ऐसा अनुमान लगया जा रहा है। इस बाइक रैली का उद्देश्य इस मार्ग पर आने वाले पर्यटन स्थलों से सभी को अवगत करना है साथ ही साथ संवेदनशील इलाका होने की वजह से जो डर भय लोगों के मन मे है।

ये भी पढें : मुख्य इलाहाबाद स्टेशन अब प्रयागराज जंक्शन, सोलह महीने बाद बदला रेलवे स्टेशन का नाम

उसे दूर करना है ताकि इस छेत्र के पर्यटन स्थलों को जाने और उसे देखने यहां पर पर्यटको का आवागमन बढ़े।

LIVE TV