35 हजार का ईनामी अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार

रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्ड

झाबुआ (मध्यप्रदेश) : लूट, डकैती की वारदातों के लिये कुख्यात अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना आखिरकार सलाखों के पिछे पहुंच ही गया। 13 साल से फरार चल रहे 35 हजार का ईनामी बदमाश नाहरसिंह वाखला को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मुखबीर की सुचना पर झाबुआ कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नाहरसिंह को ग्राम रंगपुरा से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, आरोपी नाहारसिंह कालीदेवी थाना क्षेत्र के माछलिया ग्राम का रहना वाला है।

ये भी पढ़े :भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा सारंगढ़ बंद का आह्वान

आरोपी नाहारसिंह ने अपने भाई अकरम के साथ मिलकर 24 बदमाशों की गैंग तैयार की थी। जो 4 टीमों में बंटकर अलग-अलग समय पर वारदातों को अंजाम देती थी।

ये भी पढ़े : क्रिकेट खेलने को लेकर 6 महीने पहले हुए विवाद के चलते युवक को गोली मारकर किया घायल 

इन सभी टीम को नाहरसिंह की लीड करता था। आरोपी नाहरसिंह ने वाहनों को पंक्चर कर झाबुआ, धार और राजस्थान के कई थाना क्षेत्रों में 14 बढ़ी वारदतों को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़े :6 साल की बच्ची से पिता के दोस्त ने ही किया दुष्कर्म

पुलिसिया पुछताछ में नाहरसिंह ने जिले की 6 वारदतों को कबूल कर अपने पास करीब 6 लाख से अधिक का सामान होना बताया है। पुलिस आरोपी नाहरसिंह का रिमांड लेकर उससे पुछताछ कर रही है।

ये भी पढ़े : यह 5 डील जो बदल देगी भारत-अमेरिका का रिश्ता

पुलिस को उम्मीद है पुछताछ में नाहरसिंह के अन्य साथियों और अन्य वारदातों का खुलासा हो सकेगा।

LIVE TV