मोदी सरकार के इस फैसले से बेफिक्र होकर करें बिना मोबाइल के डिजिटल पेमेंट

कैशलेश पेमेंटनई दिल्ली। कैशलेश पेमेंट की राह में अब मोबाइल फोन बाधा नहीं बनेगा। मोदी सरकार इस दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार अब सभी सेविंग अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करने जा रही है।

एक अनुमान के मुताबिक करीब 30 करोड़ लोगों के पास मोबाइल नहीं है। ऐसे में डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए एक विकल्प के तौर पर आधार नंबर का इस्तेमाल होगा।

सूत्रों ने बताया कि इस फैसले को पीएम मोदी ने हरी झंडी दे दी है। इसकी जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद को दी गई है।

विशंकर प्रसाद ने कहा, ‘जितने ज्यादा आधार नंबर लिंक होंगे उतना ही ज्यादा हम डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे पाएंगे और उसका इस्तेमाल कर पाएंगे।’

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 112 करोड़ बैंक अकाउंट हैं। जिनमें से कुल 40 करोड़ ही आधार कार्ड से जुड़े हैं। ऐसी सूरत में आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया तेज करनी होगी।

कैशलेश पेमेंट ऐसे होगा-

आधार कार्ड के जरिए भुगतान के लिए आधार सपोर्ट डिवाइस और बायोमीट्रिक का रीटेल प्वाइंट पर होना जरूरी है। फोन के बिना ट्रांजेक्शन करने के लिए उसे आधार बायोमीट्रिक लिंक के जरिए अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा और भुगतान करना होगा।

 

LIVE TV