कैमरा पढ़ेगा ड्राइवर का चेहरा! झपकी आने पर बजेगा अलार्म

रिपोर्टर- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊ- आने वाले दिनों में रोडवेज से सफर करने वाले मुसाफिरों जा सफर सुहाना होगा। ड्राइवरों को झपकी आने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने बंगलूरू की कंपनी से अनुबंध कर कुछ बसों में पिछले 3 महीने से ट्रायल चल रहा है।

परिवहन विभाग के एम डी राजशेखर ने लाइव टुडे से बात करते हुए बताया की इस डिवाइस का नाम ड्राउजनेस डिटेक्शन डिवाइस है इसका काम है जब ड्राइवर को झपकी आएगी उस समय ड्राइवर के सामने एक कैमरा लगा है।

फर्रुखाबाद पुलिस ने किया अनोखा कारनामा, दारोगा ने अपने खिलाफ जांच करके खुद ही दे दी क्लीन चिट

जो ड्राइवर का चेहरा पढ़ कर सेंसर की मदद से अलार्म बज उठेगा जिससे ड्राइवर एक्टिव हो जाएगा। हम लोगों का प्रयास है कि पिछले साल घटी दुर्घटनाओं में इस साल कमी लाना है।

बारिश में अनाज भीगने से किसानों को भारी नुकसान, मंडी के शेडों में रखा है व्यापारियों का खरीदा अनाज

LIVE TV