कैब ड्राइवर ने ले ली कई लोगों की जान, पूछने पर किया ये खौफनाक खुलासा…

एक कैब ड्राइवर ने दिन दहाड़े सड़क पर चल रहे लोगों के ऊपर दनादन गोलियां चलाईं। इस घटना में ड्राइवर ने कुल 8 लोगों को निशाना बनाया। यह घटना अमेरिका के मिशिगन की है।

इस पूरी घटना में सबसे अधिक चौकाने वाली बात यह है कि घटना को अंजाम देने वाले कैब ड्राइवर ने अपने जुर्म को तो कबूल लिया लेकिन इसके पीछे किसी शैतानी शक्ति का हाथ बताया है।

कैब ड्राइवर

ड्राइवर ने मुताबिक ऐप के जरिए कोई शैतान उसे कंट्रोल कर रहा था और मर्डर करने का आदेश भी दिया था। 48 साल के इस ऊबर कैब ड्राइवर का नाम जैसन डैल्टन है।

बता दें कि यह घटना फरवरी 2016 में हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने ऊबर कैब के इस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में यह मामला कोर्ट पहुंचा, जहां सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी कैब ड्राइवर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

इस घटना में आरोपी ऊबर कैब ड्राइवर ने 8 लोगों पर गोलियां चलाई थी। जिसमें से 6 लोगों ने घटना के बाद दम तोड़ दिया और 2 लोग जिंदगी भर के लिए इन जख्मों के गवाह बन गए।

टीचर ने फेसबुक पर बच्चों को बताया ‘बंदर’, अब भुगतनी पड़ रही ऐसी सजा

कोर्ट में दिए बयान पर आरोपी कैब ड्राइवर ने कबूल किया कि, उसने गोलियां जरूर चलाई हैं लेकिन इसके पीछे कोई शैतान है, जो उसे ऐप के जरिए कंट्रोल कर रहा था और उसीने मर्डर करने का आदेश भी दिया था।

अगर आप भी करते हैं Paytm या PhonePe का प्रयोग, तो फंस सकते है RBI के शिकंजे में…

बता दें कि इन हमले में 4 महिलाएं, एक पुरुष और एक 17 साल के टीनेजर की मौत हो गई थी।

जबकि 2 लोगों को गोली लगने के बाद भी बचा लिया गया था। वहीं जब कोर्ट में आरोपी कैब ड्राइवर को सजा सुनाई गई तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिसके बाद पुलिस अधिकारी उसे घसीटकर कोर्ट से बाहर ले गए।

LIVE TV