कैबिनेट मंत्री का दावा, इस काम के लिए योगी के साथ लगाए गये हैं ‘डबल इंजन’

सूर्य प्रताप शाहीलखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि यूपी में विकास को तेज गति से दौड़ाने के लिए जनता ने अब डबल इंजन लगा दिए हैं। दरअसल,  डबल इंजन से शाही का तात्पर्य था कि उप्र में जबरदस्त विकास की गंगा बहाने के लिए जनता ने प्रदेश में एक इंजन योगी सरकार और केंद्र में दूसरा इंजन मोदी सरकार को लगाया है।

शाही ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि सूबे में जिस प्रकार के बदलाव के लिए जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है,  सरकार उन उम्मीदों पर खरी उतरेगी। उनका कहना है कि पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में अब यूपी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मंत्रियों अधिकारियों से मांगा है आय का व्‍यौरा  

शाही ने कहा कि सरकार को लेकर विरोधियों द्वारा व्यक्त की जा रही आशंकाओं में कोई दम नहीं है। सीएम योगी सबको साथ लेकर पीएम मोदी के ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को गति देकर कर दी है।

सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए ही सीएम ने मंत्रियों व अधिकारियों से संपत्ति का ब्योरा मांगा है। वर्तमान सरकार कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सपनों को साकार करेगी। हर नागरिक हो जल्द ही अहसास होगा कि सूबे में अब उसकी ही सरकार है। योजनाओं में भेदभाव अब गुजरे जमाने की बात होगी।

LIVE TV