कैबिनेट बैठक से पहले ही योगी का बड़ा फैसला, 355 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता

कैबिनेट बैठकलखनऊ। योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही लगातार कड़े फैसले ले रही है। अब मंगलवार को होने वाली पहली कैबिनेट बैठक से पहले सरकार ने गन्ना समिति से जुड़े सभी गैर सरकारी लोगों का नामांकन रद्द कर दिया है। इसके तहत कुल 355 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन पदों पर अब नई नियुक्ति होगी।

माना जा रहा है कि गन्ना किसानों को सीधे भुगतान के तहत यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने सहकारी गन्ना विकास समितियों, चीनी मिलों एवं सहकारी चीनी मिल समितियों की प्रबंध कमेटी में गैर सरकारी सदस्यों के तौर पर नामित कुल 184 लोगों को भी हटाया है। सहकारी चीनी मिल समितियों की सामान्य निकाय में प्रतिनिधि के रूप में नामित 150 गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्त भी निरस्त कर दी।

इससे पहले सीएम आदित्यनाथ योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों के साथ अधिकारियों की बैठक सोमवार को देर रात तक चलती रही, जहां सीएम योगी ने सभी विभागों के सचिवों से रोड मैप पर चर्चा की। वहीं योगी सरकार ने 5 साल में 10 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा है।

सोमवार देर रात 11 बजे तक सीएम योगी की शिक्षा से जुड़े छह विभागों से बैठक चलती रही. यहां योगी उनसे सारी जानकारी मांग रहे थे और ऐसे में अधिकारी यहां फाइलों का पुलिंदा लेकर दौड़ते-भागते दिखे.

आज होगी कैबिनेट बैठक

योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाये हुए लगभग 15 दिन हो गये हैं। जिसके बाद अब मंगलवार को योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी, इस बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला हो सकता है।

LIVE TV