कैनवास टैब पी681 माइक्रोमैक्स की नई पेशकश… जानिए क्या है ख़ास

कैनवास टैब पी681नई दिल्ली| घरेलू स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स ने मंगलवार को कैनवास टैब पी681 लांच किया। यह टैबलेट ऑल इन वन एटरटेनमेंट एक्सीपीरियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

कैनवास टैब पी681

यह टैबलेट डीटीएस ड्यूअल ऑडियो स्पीकर से लैस है। इसमें पांच मेगापिक्सल पिछला कैमरा फ्लैश के साथ तथा दो मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। इसके स्क्रीन फुल एचडी (1920 गुणा 1080) रेजोल्यूशन वाला है।

माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजित सेन ने बताया, “नए कैनवस टैब पी681 के साथ हमारा इरादा टैबलेट बाजार में अपने नेतृत्व को और मजबूत करना है। यह उपभोक्ताओं को एक ही जगह पूर्ण मनोरंजन उपलब्ध कराएगा।”

सेन ने आगे कहा, “इसकी स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है, जिसमें बड़ी संख्या में गाने, वीडियो, एप और फाइलें रखी जा सकती है।”

कैनवास टैब पी681 एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

LIVE TV