कैदियों के बच्चों के बेहतर जीवन के लिए पहल

नई दिल्ली। कैदियों के बच्चों के बेहतर जीवन के लिए सिद्धार्थ वशिष्ठ चैरिटेबल ट्रस्ट (एसवीसीटी) ने पहल की है। यह ट्रस्ट इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य जरूरतों के लिए पिछले छह वर्षो से मदद कर रहा है। संस्था ने ‘अनसीन, अनहियर्ड-इनोसेंट प्रिज्नर्स ऑफ कनसाइंस’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी में ट्रस्ट द्वारा इन बच्चों व उनके परिवारों द्वारा झेली जा रही समस्या पर चर्चा हुई। श्री श्री रवि शंकर ने इन बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए संदेश दिया।

बेहतर जीवन

इस मौके पर कवि व सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास, पूर्व आयुक्त बी.के. गुप्ता, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय पूर्व न्यायाधीश के.के. लाहोटी, आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रम निदेशक व वरिष्ठ फैकल्टी इंदु, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, कैदियों के परिवार व उनके बच्चे, पूर्व कैदी व पेंटर लामा, रेत कलाकार कौशिक आदि उपस्थित थे।

ट्रस्ट की अध्यक्ष शक्ति रानी शर्मा ने कहा, “हम इस पीड़ा से भली-भांति परिचित हैं और जानते हैं कि जो छोटा व वंचित वर्ग है, उसे सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जेल का जीवन भी आसान नहीं, उसके बाद उनके परिवारों के साथ किए जा रहे भेदभाव ने मनु को झकझोर दिया था, जिसके बाद हमारे इस ट्रस्ट की शुरुआत की गई थी और 2009 से हम लगातार ऐसे परिवारों व उनके बच्चों के लिए प्रयास कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ वशिष्ठ चौरिटेबल ट्रस्ट इन बच्चों की शिक्षा पर मुख्यरूप से ध्यान दे रहा है।

LIVE TV