कभी भूलकर भी ना पहुँच जाएँ इस जेल, बन जायेंगे निवाला

दुनियाभर में मौजूद कई जेलों के बारे में आपने बेशक सुना होगा कि वहां कैदियों के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन्हें थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर किया जाता है। लेकिन आज हम आपको जिस जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे दुनिया की सबसे खतरनाक जेलों में शुमार किया जाता है। इस जेल में हर वक्त कैदियों का जीवन खतरे में होता है।

कभी भूलकर भी ना पहुँच जाएँ इस जेल

इस जेल का नाम गीतारामा सेंट्रल जेल है और यह अफ्रीकी देश रवांडा में है। कहा जाता है कि इस जेल में सुरक्षाकर्मी कैदियों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, बल्कि कैदी ही एक दूसरे को जान से मार देते हैं और उनकी लाशों तक को खा जाते हैं।

कभी भूलकर भी ना पहुँच जाएँ इस जेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जेल की क्षमता 600 कैदियों को रखने की है, लेकिन यहां 7,000 से भी ज्यादा कैदियों को रखा गया है।

अमेरिका : 2019 में स्टारबक्स के फ्री वाई-फाई पर पॉर्न नहीं देख सकेंगे

कहा जाता है कि इस जेल में कैदियों के रहने की जगह इतनी कम है कि उन्हें दिन-रात खड़े-खड़े ही गुजारने पड़ते हैं। यही वजह है कि यहां कैदी जल्द ही किसी न किसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

ओडिशा में दिलीप रे, बिजॉय महापात्रा ने भाजपा छोड़ी

मीडिया में आई खबरों की मानें तो इस जेल में हर दिन करीब 8 लोगों की मौत किसी न किसी बीमारी की वजह से हो जाती है। कई मानवाधिकार संगठन समय-समय पर इस जेल की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल भी खड़े करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कैदियों के जीवन स्तर में कोई सुधार नहीं आया है।

 

LIVE TV