कैंट विधानसभा सीट के लिए कल होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान समाप्त हो गया है वहीं मतगणना की तैयारी को लेकर तमाम इंतजाम निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे है। कल सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।

राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा मतगणना केंद्र रमाबाई रैली स्थल पर की जा रही जिसमें तैयारियां जोरों पर हैं वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और साथ ही 100 से अधिक मतगणना कर्मचारी तैनात किए गए हैं और सभी कर्मचारियों के प्रवेश के लिए पास जारी किए गए है बिना पास के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वही कैंट मतगणना स्थल निरीक्षण के दौरान कैंट विधानसभा निर्वाचन प्रभारी अभिनव रंजन ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी लखनऊ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केन्द्र को सुरक्षा के कई घेरे में रखा है।

दो दिवसीय कार्यशाला के समापन जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कही ये बात

मतगणना केंद्र के अंदर बिना पास के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और साथ ही सुबह 7:00 बजे सभी कर्मचारी मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाएंगे और दोपहर 1:00 बजे के आसपास रिजल्ट आने की पूरी संभावना है।

LIVE TV