‘केदारनाथ’Review : सुशांत-सारा के रोमांस ने जीता सबका का दिल, जानें क्या हैं पूरी फिल्म का हाल

मुंबई.बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान और अमृता सिंह की बड़ी बेटी सारा अली खान ने आज अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रख दिया है। फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से काफी सारा ड्रामा हो रहा था लेकिन ‘केदारनाथ’ सभी परेशानियों को पार करके आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच ही गई है।

अगर फिल्म की बात करें तो अभी-अभी इसका पहला भाग खत्म हुआ है, जिसमें दर्शकों को सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।

फिल्म ‘केदारनाथ’ की शुरूआत उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के साथ होती है और तुरंत ही डायरेक्टर अभिषेक कपूर दर्शकों को मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) और मंदाकिनी (सारा अली खान) से रूबरू करा देते हैं। जहां मंसूर एक ऐसा मुस्लिम लड़का है जो हिन्दू भक्तों को केदारनाथ के दर्शन कराने घोड़े या अपनी पीठ पर लेकर जाता है, तो वहीं मंदाकिनी वहां के एक पंडित की लड़की है।

बढ़ते सीन्स के साथ-साथ मंसूर और मंदाकिनी के बीच प्यार का अंकुर फूटता है और दोनों को एक-दूसरे में अपना जीवनसाथी नजर आता है। हालांकि इनके सामने परेशानी है समाज की रूढ़िवादी सोच, जो इन्हें मिलने से रोक रही है।

शरद यादव के बयान पर वसुंधरा का पलटवार, महिलाओं को लेकर कही ये बात

पहले भाग में डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सारा और सुशांत के बीच खूबसूरत लवस्टोरी दिखाई है, जिससे दर्शकों के अंदर दूसरे भाग के लिए उत्साह जाग उठा है। भले ही फिल्म का पहला भाग दर्शकों के सामने कोई नई कहानी पेश ना करता हो लेकिन सारा अली खान की अदाकारी दर्शकों को बांधे रखती है। देखना होगा कि दूसरे भाग में मंसूर और मंदाकिनी के प्यार का क्या होगा और दोनों कैसे एक हो पाएंगे ? आप ‘केदारनाथ’ का पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए जुड़े रहिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के साथ।

LIVE TV