केदारनाथ में फिर से बन रहे तबाही के आसार, सेटेलाइट तस्वीरें बयां कर रहीं सब !

साल 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के चलते पूरी केदारनाथ घाटी तहस-नहस हो गई थी. करीब 5000 लोग मारे गए थे. हजारों लोग विस्थापित हो गए थे.

करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. तब विशेषज्ञों ने इस तबाही का कारण मानसून का जल्दी आ जाना और ग्लेशियरों का पिघलना बताया था.

इस तबाही के 6 साल बाद केदारनाथ की चोराबाड़ी झील में दोबारा पानी इकट्ठा हो रहा है. यह वही झील है जो 2013 में आए महाविनाश की मुख्य वजह बनी थी.

अब इसमें फिर से पानी एकत्र होने लगा है. सेटेलाइट तस्वीरों के जरिए पता चला है कि 2013 की तबाही जैसा खतरा फिर से निकट आ रहा है.

जमी हुई चोराबाड़ी झील के कुछ नई तस्वीरें दिखाती हैं कि केदारनाथ धाम से दो किलोमीटर ऊपर कई जगह पानी एकत्र हो रहा है और पानी एकत्र होने वाली जगहों की संख्या बढ़ रही है.

यह तस्वीरें लैंडसैट 8 और सेंटीनेल-2B सेटेलाइट से 26 जून, 2019 को ली गई हैं. यह तस्वीरें दिखाती हैं कि पिछले एक महीने में जल समूहों की संख्या दो से बढ़कर चार हो गई है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने एहतियाती उपाय करने शुरू कर दिए हैं.

अगर हम 11 जून की तस्वीरों को जूम—इन करके देखते हैं तो कुछ ही जल समूह बनते दिखाई देते हैं, लेकिन उस समय वे ज्यादा बड़े नहीं थे.

11 जून की तस्वीर में जो हिस्सा गुलाबी रंग से घिरा है, वह चोराबाड़ी ग्लेशियर है. पीले घेरे में जो नीले रंग के निशान दिख रहे हैं, वे ग्लेशियर से बनी झीलें हैं.

 

अमित शाह ने रखा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव, शुरू हो गया विरोध !

 

विशेषज्ञ इन निशानों को देखते हुए गंभीरता बरत रहे हैं. केदारनाथ घाटी पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील और कमजोर हो रही है.

विशेषज्ञों का कहना है कि चोराबाड़ी जैसे इलाके में अगर जल समूह निर्मित हो रहे हैं तो प्रशासन को इसे लेकर लापरवाह नहीं होना चाहिए.

पर्यावरणविद और जेएनयू में प्रोफेसर एपी डिमरी का इस विषय पर व्यापक रिसर्च है. उन्होंने बताया, “केदारनाथ घाटी भूकंप और पारिस्थितिकी की दृष्टि से बहुत संवेदनशील और कमजोर है.

2013 में मानसून जल्दी आने और बर्फ पिघलने की वजह से विध्वंसक बाढ़ आ गई थी. अगर इस तरह जल समूह वहां पर फिर से पनप रहे हैं तो यह बहुत चिंता की बात है.”

मंदाकिनी रीवर बेसिन में 14 झीलें हैं, चोराबाड़ी उनमें से एक है. यह समुद्र से 3,960 मीटर की ऊंचाई पर है. चोराबाड़ी झील केदारनाथ से करीब दो किलोमीटर ऊपर है.

2013 में चोराबाड़ी झील में इसी तरह के जल समूह बन गए थे जिनके कारण चोराबाड़ी झील के किनारे के हिस्से ध्वस्त हो गए और केदारनाथ धाम में भयानक तबाही आ गई.

विशेषज्ञों का कहना है कि जो जल समूह बन रहे हैं वे तो कोई महत्वपूर्ण खतरे का संकेत नहीं देते लेकिन अगर इस क्षेत्र में  मूसलाधार बारिश हो गई तो फिर परिणाम विध्वंसक हो सकते हैं.

2013 में क्या हुआ?

हिमालयी ग्लेशियरों से हर साल 8 बिलियन टन बर्फ पिघल रही है. हाल ही में एक अध्ययन में कहा गया है कि नई सदी में प्रवेश करने के साथ ही बर्फ पिघलने की स्पीड दोगुनी हो गई है.

सरस्वती नदी और दूध गंगा में जिन इलाकों का पानी आता है, उन इलाकों में 16 जून को खूब मूसलाधार बारिश हुई और इन नदियों का पानी उफान पर आ गया. 15 और 16 जून को चोराबाड़ी ग्लेशियर के आसपास 325 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई.

17 जून को चोराबाड़ी झील के किनारे, जो बर्फ से बने होते हैं, तबाह हो गए और झील का अथाह पानी बाढ़ की शक्ल में बहने लगा.

बारिश का पानी और साथ में झील का पानी मिलकर अथाह समुद्र में तब्दील हो गए. यह पानी निचले इलाकों की ओर तेजी से बहा और गोरीकुंड, सोनप्रयाग, फाटा आदि इलाकों समेत पूरी केदारनाथ घाटी में तबाही मच गई.

 

LIVE TV