केजीएमयू कराएगा माइक्रोबायोलॉजी का रिएग्जाम, पेपर लीक करने वाले का नाम आया सामने

केजीएमयू पेपर लीकलखनऊ। मेडिकल कालेज (केजीएमयू) ने 17 फरवरी को लीक माइक्रोबायोलॉजी के पेपर को खारिज करने के लिखित आदेश दे दिए हैं। दोबारा होने वाली परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे मार्च के अंत तक कराए जाने के आसार हैं। वहीं केजीएमयू पेपर लीक मामले में हो रही जांच उस कड़ी तक पहुँच गई हैं, जहां से इस कांड को अंजाम दिया गया था।

केजीएमयू पेपर लीक मामला     

केजीएमयू प्रशासन के अनुसार इस माह के अंत में ही माइक्रोबायोलॉजी का पेपर दोबारा कराया जाएगा। क्योंकि इससे पहले की सभी तारीखों में या तो रेगुलर एग्जाम हैं या फिर प्रैक्टिकल एग्जाम लगे हुए हैं।

प्रैक्टिकल एग्जाम में इनविजिलेटर बाहर के कॉलेजों से आते हैं इसलिए उन्हें कैंसिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय इस माह के अंत में ही दोबारा परीक्षा आयोजित कराएगा।

गौरतलब है कि अब तक केजीएमयू से पेपर प्रिंट होकर संबंधित मेडिकल कॉलेजों में जाता था। लेकिन यहां पर प्रिंट होने से लेकर कॉलेज तक सिक्योरिटी का खतरा बना रहता था।

इस बात को ध्यान में रखते हुए वीसी प्रो। रविकांत ने स्पेशल सॉफ्टवेयर बनाकर संबंधित मेडिकल कॉलेजों में पेपर प्रिंट करने के आदेश दिए हैं।

बता दें पेपर लीक मामले में जांच कर रही टीम का पूरा ध्यान अब आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज के मेडिकल छात्रों पर है।

टीम ने पेपर लीक करने वाले स्टूडेंट की पहचान कर ली है। इसी छात्र ने पहले इलाहाबाद पेपर भेजा था। उसके बाद पेपर कन्नौज और केजीएमयू सहित अन्य कॉलेजों में भी भेजा गया।

जल्द ही केजीएमयू से टीम आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज में इस छात्र से पूछताछ के लिए जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य छात्र व टीचर्स भी जांच टीम के निशाने पर हैं। जिनसे पूछताछ की जा सकती है।

LIVE TV