केजरीवाल सरकार का एलान, शहीद हुए जवानों को दी जाएगी 1 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद

दिल्ली सरकार ने राजधानी के 6 परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले छह सैन्य, पुलिस और सिविल डिफेंस कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का यह मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यह ऐलान किया। अभी जिन 6 परिवारों को आर्थिक मदद दी जा रही है, इनमें 3 एयर फोर्स, 2 दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस का जवान है।

यह योजना अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले घोषित की गई योजना थी। 2013 में जब अरविंद केजरीवाल पहली बार मुख्यमंत्री बने तभी खबर आई कि शराब माफिया ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से घोषणा हुई के इनके परिवार को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे क्योंकि इन्होंने ड्यूटी पर जान दी है। यही योजना आगे आर्मी सीआरपीएफ दिल्ली पुलिस सभी पर लागू हो गई और कई लोगों को इस योजना के तहत जान गवाने पर उनके परिवार को एक करोड रुपए दिए गए। कोरोना काल आते ही इसी योजना का आगे विस्तार करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने घोषणा की, कि जो भी व्यक्ति कोरोना ड्यूटी के दौरान अगर किसी की जान जाती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपए देगी चाहे वो डॉक्टर हो नर्स को पुलिसवाला हो या फिर सफाई कर्मचारी ही क्यों ना हो।

LIVE TV