केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंकने के मामले में सामने आया चौंका देने वाला सच, बढ़ गई केजरीवाल की मुश्किलें

नई दिल्ली। 20 नवंबर को दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर सचिवालय के अंदर एक शक्स ने मिर्च पाउडर फेंका था। इसके बाद से ही सीएम की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े हो गये थे। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था। बीते बुधवार आरोपी अनिल शर्मा को कोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया।

मामले में आरोपी द्वारा दिए गए बयान से नया मोड़ आ गया है। केजरीवाल पर हमला करने को लेकर आरोपी अनिल शर्मा ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर सभी सन्न रह गए। आरोपी के इस बयान के बाद केजरीवाल की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मसले को लेकर आरोपी के वकील ने कोर्ट के सामने कहा कि यह हमला केजरीवाल द्वारा कराया गया एक पब्लिसिटी स्टंट था और उसके क्लाइंट को मोहरा बनाया गया।

आरोपी ने अपने आवेदन में आगे कहा कि 20 नवंबर को सीएम केजरीवाल के आवास पर आप पार्टी के कुछ लोगों ने उसे बुलाया और पब्लिसिटी स्टंट के लिए केजरीवाल के साथ दुर्व्यवहार करने को निर्देश दिया। आरोपी का कहना है कि आप नेताओं ने ही पब्लिसिटी स्टंट के लिए सीएम केजरीवाल के उपर मिर्च पाउडर फिंकवाया था।

अगर है हिम्मत तो मिलें इस इंसानी गिरगिट से, जीभ की लम्बाई जानकर चौंक जायेंगे आप

केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स ने यह बयान देते हुए भी सभी को चौंका दिया कि सचिवालय में घुसने को लेकर उसकी एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद की थी। आरोपी के मुताबिक, उस शख्स की मदद से सचिवालय में कहीं पर भी उसकी चेकिंग नहीं हुई।

सर्दियों में आंवले का नहीं इसका मुरब्बा खाना होगा बहुत फायदेमंद

जिसके बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मलहोत्रा ने बुधवार को कहा कि जांचकर्ता इस बात की भी जांच करें कि सचिवालय में सुरक्षाचूक की और कहीं गुंजाइश तो नहीं है। ताकि इस प्रकार की घटना न हो। कोर्ट ने आरोपी को फिर से आगामी 19 दिसंबर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

LIVE TV