केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया यह बड़ा ऐलान, राजधानी में अबतक 219 केस

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती में अचानक से तेजी देखने को मिली है। जमात के बाद से यह मामला बढ़ता ही जा रहा है। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि देश की राजधानी में 219 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं। आपको बता दें कि इन मामलों में आधे केस तो जमात से ही सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल  ने ताजा हालात के बारे में बताया. सीएम केजरीवाल ने बताया, ‘दिल्ली में अभी तक 219 केस है इनमें 51 केस विदेश से आए लोग है, 108 केस मरकज़ के हैं. 29 केस वो है जो विदेश से आए थे उनसे उनके परिवारवालों को हो गया. जबकि 4 (इसमें 2 मरकज़ वालों की मौत हुई)लोगों की मौत हो गई है.’

इसके साथ ही दिल्ली के सीएम ने बताया, ‘ ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्श, आरटीवी और ग्रामीण सेवा ड्राइवरों और उन सभी सार्वजनिक सेवा वाहनों के खाते में 5000 रुपए स्थानांतरित किए जाएंगे. इसे लागू करने में एक सप्ताह से 10 दिन के बीच का समय लग सकता है.’

केजरीवाल सरकार ने कहा कि मामले और बढ़ सकते हैं

इसके साथ ही केजरीवाल ने बताया कि निज़ामुद्दीन मरकज़ से लाए गए 2046 लोगों में से 1810 लोगों को क्वारंटाइन किया गया और 536 लोगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. सभी 2046 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके कारण आने वाले दिनों में COVID19 के मामले बढ़ सकते हैं.

LIVE TV