मेट्रो स्टेशन पर अश्लील वीडियो को सीएम केजरीवाल ने बताया मस्त, तो अरनब ने फटकारा
नई दिल्ली। दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में मौजूद यात्री उस वक्त दंग रह गए, जब वहां विज्ञापन के लिए लगाई एक स्क्रीन पर अश्लील फिल्म चलने लगी। इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी किया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है।
अब इसी मामले के संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक और बवंडर खड़ा हो गया है। दरअसल मशहूर पत्रकार अरनब गोस्वामी ने सीएम केजरीवाल को आड़े हाथों ले सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब इसका कारण यह है कि एक हिन्दी अखबार के अश्लील वीडियो प्रसारण के ट्वीट पर सीएम केजरीवाल ने रिट्वीट कर लिखा है कि यह वीडियो काफी अच्छा था।
इतना कहना था कि लोगों के कंमेट और रिट्वीट का सिलसिला शुरू हो गया और लोग इस मसले पर भड़क रहे हैं। खैर इस ट्वीट की विश्वसनियता पर यह सही मायने में पूरी तरह गलत साबित हुआ है। लेकिन इसके बावजूद अरनब द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह मामला पेचीदा हो जाता है।
क्योंकि अरनब ने इस पूरे प्रकरण को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि यह अगर सीएम केजरीवाल की सोंच है तो वो दिल्ली को लंदन कैसे बनाएंगे। खैर सच तो यह है सोशल मीडिया सच के साथ झूठ का भी एक बड़ा संसार है। ऐसे में यह भी अन्य झूठों की तरह एक बड़ा झूठ है और यह हमारी आपकी भावनाओं के साथ खेलने का एकमात्र भद्दा प्रयास है।
https://twitter.com/RealArnabG/status/853201551376109568